12 महीने चलने वाला बिजनेस


भारत एक बहुत बड़ा कृषि प्रधान देश है। दोस्तों हमारे देश की कृषि अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा है। इसमें सबसे ज्यादा योगदान 28 फ़ीसदी डेरी बिज़नेस का है। मतलब इसमें करोड़ों रुपए का कारोबार है। आज आप मार्केट मैं अगर जाते हैं तो आप देखेंगे हर दुकान पर आपको दूध से बनी बहुत सारी वस्तुएं मिलेंगे।

         12 महीने चलने वाले बिजनेस

दोस्तों इस लेख में हम आपको 12 महीने चलने वाले बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसको आपने अगर सही से कर लिया तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों इस लेख में हम आपके दूध डेयरी के बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे।हम लोग जानेंगे कि दूध डेयरी का बिजनेस क्या है, दूध डेयरी का शुरुआत कैसे करते हैं, इससे फायदे क्या-क्या है और हम इस बिज़नेस को कर के कितना इनकम कर सकते हैं। चलिए अब हम इसकी प्रक्रिया को समझते हैं।
12 महीने चलने वाला बिजनेस

दूध डेयरी का बिजनेस (Milk Dairy Bigness)

दोस्तों दूध आज के जमाने में और जीवन में स्वस्थ रहने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैं। हर डॉक्टर आपको हमेशा कहेगा कि कम से कम रात को एक गिलास दूध अवश्य पीना चाहिए।
दोस्तों डेरी का व्यवसाय आज के समय में गांव में बहुत ज्यादा फेमस है यह एक ऐसा व्यवसाय है कि आप मात्रा सुबह और शाम दो से तीन घंटा मेहनत करके 30000 से 40000 हजार रुपए आराम से कमा सकते हो। दोस्तों इस बिजनेस को करने का एक और लाभ है कि इसको पुरुष और महिला के साथ पार्ट टाइम में जो कॉलेज और स्कूल के छात्र हैं सुबह शाम 2 से 3 घंटा मेहनत करके वह भी अच्छा खासा बिजनेस कर सकते हैं। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

दूध डेयरी का शुरुआत कैसे करते हैं(How to start milk dairy)

दोस्तों दूध डेयरी सेक्टर की अगर बात करें तो दूध से अनेक तरह के बिजनेस किए जा सकते हैं जैसे दूध सप्लाई करना , गाय भैंस बेचना खरीदना लाभ के तौर पर, दूध को इकट्ठा करना गांव में, दूध डेयरी खोलना इत्यादि। इसमें से अगर सबसे अच्छे सेक्टर की बात कीजाए तो इसमें सबसे अच्छा सेक्टर दूध डेयरी का सेंटर कहलाता है। क्योंकि दोस्तों आप अगर दूध डेयरी खोलते हैं तो इसमें कम खर्च आता है और इससे आप कम खर्चे में ही एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट कर देते हैं। वहीं अगर ऊपर लिखे और बिजनेस की बात की जाए तो इसमें शुरुआत मैं ही ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है। दूध डेयरी का बिजनेस करने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री आपको शुरुआती में आपको चाहिए जिसको हम नीचे बताएंगे।

दूध डेयरी को खोलने के लिए आवश्यक चीजें

  1. बैटरी
  2. बल्ब
  3. सोलर पैनल
  4. फैट मशीन
  5. दूध एनालाइजर मशीन
  6. लैक्टोमीटर
  7. प्रिंटिंग मशीन
  8. दूध केन (दूध के क्षमता के अनुसार)
  9. छननी
  10. एक रिकॉर्ड रजिस्टर
  11. एक कमरा 20 × 20 का

दूध डेयरी के मशीनों की कीमत

दोस्तों अगर दूध डेयरी के मशीनों की कीमत की बात करें तो दोस्तों यह सारी मशीन आपको 40 से 50000 में आपको देखने को मिल सकती हैं । दोस्तों अगर बैटरी की कीमत की बात करें तो आपको एक अच्छी बैटरी आपको 5 से 6000 में देखने को मिल जाती है। बल्ब का मूल्य आप जानते ही हैं, दोस्तों अगर सोलर पैनल की बात करें तो आप एक 220 वाट का एक ही पैनल ले सकते हैं जो इसके लिए बहुत ही ज्यादा है। इसके कीमत की बात करें तो यह आसानी से 4 से 5000 में मिल जाएगा। दोस्तों दूध एनालाइजर मशीन भी 4 से 5000 में देखने को मिल जाएगा लैक्टोमीटर आपको ₹100 में मिल जाएगा। वही प्रिंटिंग मशीन की बात करें तो यह भी 5 से 6000 में मिल जाएगा। अगर दूध केन की बात करें तो तो यह आपका एक केन 5000 का पड़ता है जिसकी क्षमता 40 लीटर होती है तो दोस्तों आप इसको अपने दूध के क्षमता के अनुसार ले सकते हैं। छननी की बात करें तो यह भी आराम से ₹100 में आ जाएगा। और आप एक रजिस्टर 50 से ₹100 की ले सकते हैं जिसमें आप दूध की रिकॉर्ड को नोट करने के काम आएगा। दोस्तों अगर कमरे की बात की जाए तो अगर आपका घर है तो आपका इसमें बचत होगा वहीं अगर आप कहीं रूम लेना चाहते हैं किराए पर तो इसके लिए आपको डिपॉजिट और रूम का किराया देना रहता है।

दूध की बिक्री कैसे करें

दोस्तों दूध डेरी सेंटर खोलने के बाद सबसे पहले जो हमारे नजदीक डयेरी कंपनी होगा उससे संपर्क करना होता है। इस समय हर क्षेत्र में एक दूध डेयरी की कंपनी उपस्थित है आपके एरिया में भी उपस्थित होगी। उससे आपको बताना होता है कि हम दूध डेरी केंद्र खोले हैं और आप मेरे यहां से प्रतिदिन एक से दो क्विंटल दूध ले सकते हैं। उसके बाद वह कंपनी आपके यहां प्रतिदिन आप अपनी दूध कलेक्शन की गाड़ी भेज देगी आपको दूध कलेक्ट करके उसे गाड़ी वाले को दे देना है। अगर दूध बिक्री की बात करें तो अगर कोई खुले में दूध लेने आता है तो आपको उसकी गाय का दूध ₹40 बेचना है और भैंस का दूध ₹50 बेचना है। आपको यह रेट अपने मार्केट के अनुसार मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि दोस्तों हर जगह दूध का रेट सामान नहीं होता है।

Disclaimer

दोस्तों अब तक हमने आपको डयेरी से संबंधित सभी जानकारी को ए टू ज देने की कोशिशकी है। आप मेरे बिजनेस आइडिया प्लान को समझ के एक अच्छा डयेरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

FAQ-

प्रश्न- दूध डेयरी खोलने में कितना खर्च आता है?
उत्तर- दूध डेयरी खोलने में लगभग आपको 40 से 50000 का खर्च आएगा
प्रश्न-दूध बेचने में कितना फायदा है?
उत्तर-दूध बेचने का फायदा आपके इलाकेके जनसंख्या इसकी डिमांडके ऊपर निर्भर करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.